Breaking News

6 माह या कम अवधि में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी में नहीं लगा सकेंगे कलेक्टर

6 माह या कम अवधि में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी में नहीं लगा सकेंगे कलेक्टर

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगा सकेंगे जिनकी सेवानिवृत्ति उम्र 6 माह से कम न हो। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 6 माह से कम अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को मतदान ड्यूटी से अलग रखा जाए। इनसे निर्वाचन संबंधी अन्य कार्य लिए जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दलों नियुक्ति और उनसे लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर कुछ कलेक्टरों द्वारा मांगी गई जानकारी के परिप्रेक्ष्य में यह निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग ने इसको लेकर 10 दिसंबर 2021 को जारी किए गए निर्देशों के आधार पर भी कार्यवाही करने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं