Breaking News

स्थानांतरण नीति का पालन नहीं कर मनमर्जी से कर्मचारियों के स्थानांतरण करने वाले डीएफओ हुए निलंबित

स्थानांतरण नीति का पालन नहीं कर मनमर्जी से कर्मचारियों के स्थानांतरण करने वाले डीएफओ हुए निलंबित

अंकित पांडे होंगे हरदा डीएफओ...


लोकमतचक्र.कॉम

हरदा : अपने अधीनस्थ शासकीय कर्मचारियों के मनमर्जी से स्थानांतरण करने और शासन द्वारा निर्धारित स्थानांतरण नीति का पालन नहीं करने के कारण शासन ने हरदा के वन मंडल अधिकारी नरेश कुमार दोहरे को निलंबित कर दिया है उनका मुख्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय भोपाल किया गया है। सचिव मध्यप्रदेश शासन वन विभाग पदमाप्रिया बालकृष्णन के हस्ताक्षर से जारी हुए आदेश में कहा गया किनरेश कुमार दोहरे, भावसे 2009 दिनांक 01.08.2020 से वनमण्डलाधिकारी हरदा (सा.) वनमण्डल के पद पर पदस्थ है। उक्त पदस्थ अवधि के दौरान उनके द्वारा दिनांक 20.08.2020 से दिनांक 05.05.2021 के मध्य 33 कर्मचारियों की ड्यूटी/पदस्थापना आदेश जारी किये गये है, जिसमें स्थानांतरण नीति वर्ष 2019-20 में दिए गये प्रावधान का पालन नहीं किया गया है।

आदेश में आगे कहा गया कि अतः राज्य शासन एतद्वारा श्री नरेश कुमार दोहरे, भावसे 2009, वनमण्डलाधिकारी हरदा (सा.) वनमण्डल को उक्त कृत्य हेतु अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय भोपाल रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वहीं प्रशासन द्वारा जारी दूसरे आदेश में हरदा वन मंडल अधिकारी के रूप में 2016 बेच के भवसे अंकित पांडे को हरदा वनमंडलाधिकारी सा. पदस्थ किया है।


कोई टिप्पणी नहीं