Breaking News

CM शिवराज को पिलाई थी ठंडी चाय, फूड अफसर पर होगी कार्यवाही, मिला नोटिस

CM शिवराज को पिलाई थी ठंडी चाय, फूड अफसर पर होगी कार्यवाही, मिला नोटिस

भोपाल : मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खजुराहो प्रवास के दौरान नाश्ते और चाय की व्यवस्था में लापरवाही की गाज फूड अफसर पर गिरने वाली है। सीएम के प्रोटोकाल को अनेदखा करने के इस मामले में वहां पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है कि इस लापरवाही के मामले में वे अपनी सफाई दें। अफसर के जवाब के बाद उनके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा। 

छतरपुर जिले के राजनगर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को दिए नोटिस में कहा गया है कि 11 जुलाई सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खजुराहो एयरपोर्ट में ट्रांजिट विजिट नाश्ते और चाय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नोटिस में कहा गया है कि सीएम चौहान को जो चाय परोसी गई वह स्तरीय नहीं थी और ठंडी थी। इससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है और सीएम के प्रोटेकॉल का भी उल्लंघन हुआ है। अधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल व्यवस्था को हल्के में लिए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है और यह कदाचरण की श्रेणी में भी आता है। इसलिए इस मामले में अधिकारी कन्हुआ कठोर कार्यवाही के दायरे में आते हैं। तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्यवाही की चेतावनी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दी गई है। गौरतलब है कि सीएम चौहान कल रीवा और कटनी के चुनावी दौरे पर थे। रविवार को मुरैना में रोड शो से वापसी में देरी के चलते वे ग्वालियर में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे और उसके बाद दोपहर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ खजुराहो पहुंचे थे। इस ट्रांजिट विजिट के बाद सीएम चौहान पहले रीवा फिर कटनी पहुंचे थे जबकि शर्मा सीधे कटनी रवाना हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं