Breaking News

तीर्थदर्शन योजना के तहत वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए 17 सितंबर को रवाना होंगे जिले के वृद्धजन

तीर्थदर्शन योजना के तहत वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए 17 सितंबर को रवाना होंगे जिले के वृद्धजन


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जायेगी। हरदा जिले के वरिष्ठ नागरिक वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए हरदा के रेलवे स्टेशन से 17 सितंबर को रवाना होंगे । यात्रा के लिए चयनित तीर्थ यात्रियों को दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से हरदा के रेलवे स्टेशन पहुंचने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष रेल खंडवा से 17 सितंबर को दोपहर 2: 45 बजे रवाना होकर अपरान्ह 4 बजे हरदा पहुंचेगी। कुल 5 मिनट हरदा स्टेशन पर रुक कर इटारसी के लिए रवाना हो जाएगी। वापसी में यह विशेष रेल 22 सितंबर को इटारसी से रात्रि 1:55 बजे रवाना होकर रात्रि 2:45 बजे हरदा पहुंचेगी।

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस यात्रा में जिले के 325 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 75, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 50-50 यात्री शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं