Breaking News

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले एवं नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले एवं नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

नेमावर/देवास : कल सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले एवं नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान पर एसडीएम खातेगांव के द्वारा नर्मदा नदी में बड़ रहे जल स्तर को देखते हुए जनसुरक्षा/ जानमाल की रक्षा के चलते प्रतिबंध लगाया है। इसके आदेश जारी कर दिये गये है। वहीं हरदा जिले के हंडिया घाट पर प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है।


एसडीएम खातेगांव ने अपने जारी आदेश में कहा है कि तहसीलदार खातेगांव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन क्रमांक / 542 / रीडर - 1/2022 खातेगांव दिनांक 24.09.2022 एवं थाना प्रभारी नेमावर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन कमांक / थाना नेमावर / 964 / 2022 दिनांक24.09.2022 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मप्र के कई जिलों में लगातार वर्षा होने के कारण बरगी बांध में जल स्तर बड़ गया है जिसके फलस्वरूप बरगी बांध के गेटों को खोला गया है जिससे नर्मदा नदी में जल स्तर बडने एवं बाढ़ की संभावना है। अतः उपरोक्त प्रतिवेदनों के आधार पर दिनांक 25.09.2022 को नेमावर में आयोजित होने वाले सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले एवं नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान आदि पर जनसुरक्षा / जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंध लगाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं