Breaking News

गौसेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम संपन्न हुआ दयोदय गौशाला में

गौ माता पर लंपी वायरस का यह संकट हम सबके लिए चिंता का विषय है : कलेक्टर

गौसेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम संपन्न हुआ दयोदय गौशाला में

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

 हरदा : गौ माता पर लंपी वायरस का यह संकट हम सबके लिए चिंता का विषय है। समाज में जागरण और सबकी सम्मिलित पहल से हम इस समस्या से निपटने का प्रयास करेंगे। उक्त उद्गार मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग ने दयोदय गौशाला में आयोजित गौसेवा पखवाड़ा में व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंहजी चौहान के लंबी वायरस को लेकर प्रसारित संदेश का वितरण किया गया।


दयोदय गौशाला मे गौसेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम, कलेक्टर ऋषि गर्ग के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडि़या और सांसद प्रतिनिधि  राजु कमेडिया ,पूर्व नपा.अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन,डा.एस. के.त्रिपाठी उप संचालक पशुचिकित्सा, वीनस भाई पटेल अध्यक्ष गुजराती समाज के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। गौवंश पर मंडरा रहे संकट और विभिन्न मुद्दों पर राजु कमेडिया ,नीतेश बादर,मनोज पटेल ने अपने विचार रखे। नपा.अध्यक्ष भारती कमेडि़या ने मिलजुलकर प्रयास करने की जरुरत बताई।

स्वागत भाषण गौशाला समिति के अध्यक्ष अनूप जैन ने दिया।अतिथियों का स्वागत प्रदीप अजमेरा,राजु अग्रवाल, राजकुमार जैन नीलु भैया, सोहन उन्हाले,राकेश पुरोहित,अदिति गुरु,व रवि भाई पटेल ने किया। संचालन सचिव ज्ञानेश चौबे ने किया व आभार संयोजक नीतेश बादर ने माना । इस अवसर पर पशुचिकित्सा विभाग के कर्मचारी गौसवक व गणमान्य नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं