Breaking News

महिला पटवारी ओर उनके पति का किया सम्मान पटवारी संघ ने

विश्व की चौथी सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराने वाली महिला पटवारी ओर उनके पति का किया सम्मान पटवारी संघ ने

अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है माउंट किलिमंजारो 

लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

रतलाम । मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा रतलाम द्वारा रतलाम ग्रामीण तहसील में पदस्थ पटवारी श्रीमती सोनाली परमार एवं इनके पति श्री अनुराग चौरसिया द्वारा विगत दिनों अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची व विश्व की चौथी सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो ऊंचाई 5895 मीटर पर चढ़ाई करने एवं  तिरंगा फहरा कर सूर्य नमस्कार करने में विश्व में प्रथम दंपत्ति होने एवं उक्त पर्वत पर चढ़ने वाले भारत के प्रथम दंपत्ति होने की उपलब्धि हासिल करने पर  सम्मान समारोह आज दिनांक 21 सितंबर 2022 बुधवार को आयोजित किया गया ।


उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सोनाली परमार व इनके जीवन साथी अनुराग चौरसिया रहे। साथ ही आज के गरिमामय सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रुप में राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह मालवीय, राजस्व निरीक्षक संघ से चोखालाल टांक,  दुबेंद्र सिंह गोयल, अमित जाटव,  श्रीमती ज्योति सोनी, शुभम तिवारी, मध्यप्रदेश  पटवारी संघ के संरक्षक ध्रुवलाल निनामा, संतोष राठौड़, अशोक योगी मंचासीन रहे । 

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण  पाटीदार द्वारा दिया गया ।  अतिथियों एवं उपस्थित समस्त पटवारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं पटवारी संघ द्वारा अतिथियों को शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एवं मुख्य अतिथियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई एवं आगे भी पटवारी संवर्ग के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी गई ।

कार्यक्रम का संचालन तहसील ग्रामीण अध्यक्ष दयाराम गुर्जर द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शन रावटी तहसील में पदस्थ पटवारी राजेश भाटी द्वारा माना गया । उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव धीरज परमार , तहसील रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, रावटी,  ताल तहसीलों के तहसील अध्यक्ष एवं जिले की विभिन्न तहसीलों के  पटवारी  उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं