Breaking News

खाद्य प्रतिष्ठानों से 18 घरेलू सिलेण्डर जप्त किये संयुक्त दल ने ...

खाद्य प्रतिष्ठानों से 18 घरेलू सिलेण्डर जप्त किये संयुक्त दल ने ...


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : शहर एवं तहसील रहटगांव में होटल व हलवाई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट, प्रशांत सिंह कुशवाह, नियुक्ति उमाहिया, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल, नापतोल विभाग के नापतोल निरीक्षक शैलेश पवार ने कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश अनुसार संयुक्त जांच दल द्वारा की गई। 

इस दौरान जाँच दल ने निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग द्वारा कुल 7 प्रकरण बनाये गये, जिसमें 18 घरेलू सिलेंडर जप्त किये गये। इसी प्रकार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों के 4 नमूने लिये तथा नापतौल विभाग ने 3 प्रकरण बनाये। निरीक्षण के दौरान शर्मा स्वीटस प्रताप चौराहा हरदा से 8 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए एवं मावे का सैंपल लिया। इसके अलावा राजस्थान स्वीट्स हरदा से मिठाई एवं खरबूजे के बीज का सैंपल तथा संतोष कुमार अग्रवाल रहटगांव के प्रतिष्ठान से मावा का सैंपल लिया गया लिया। निरीक्षण के दौरान अग्रवाल भोजनालय हरदा से 1 घरेलू गैस सिलेंडर, जलसा रेस्टोरेंट हरदा से 2 घरेलू गैस सिलेंडर, मामा होटल हरदा से 3 घरेलू गैस सिलेंडर, शिवा ढाबा रहटगांव से 2 घरेलू गैस सिलेंडर, गौर मिष्ठान भंडार रहटगांव से 1 घरेलू गैस सिलेंडर तथा गजानंद मिष्ठान भंडार रहटगांव से 1 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं