Breaking News

यूरिया, डीएपी की कालाबाजारी करने वालों की सूचना 0755-2558823 नंबर पर दें : कृषि मंत्री

यूरिया, डीएपी की कालाबाजारी करने वालों की सूचना 0755-2558823 नंबर पर दें : कृषि मंत्री

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा यूरिया, डीएपी की कोई कमी नहीं है। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें उर्वरक मिलेगा। यूरिया डीएपी की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री ने मॉनिटरिंग सेल बनाया है। उन्होंने कहा किसान डीएपी, यूरिया की कालाबाजारी की सूचना कमल सुविधा केंद्र के फोन नंबर 0755-2558823 दे सकते हैं। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कमलनाथ और उनकी मंडली किसानों में भ्रम फैलाकर सत्ता पर काबिज हुए थे। खाद की कमी का भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में लाखों किसान डिफाल्टर हो गए। कर्जे के बोझ तले दब गए। भाजपा सरकार के आते ही डिफाल्टर, अऋणी, ऋणी किसानों का कर्ज सरकार ने जमा करवाया है। 


उन्होंने कहा किसानों की सुविधा के लिए यूरिया, डीएपी को डबल लॉक केंद्रों के साथ ही इस बार अतिरिक्त विक्रय काउंटर भी खोले जा रहे हैं। इसकी संख्या को बढ़ाकर 3 गुना किया जा रहा है। इससे किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। सरकार ने सभी कलेक्टरों को पाबंद किया है अतिरिक्त विक्रय केंद्रों पर अतिरिक्त स्टाफ के साथ पीओएस मशीन की तत्काल व्यवस्था करें। मंत्री पटेल ने बताया निजी विक्रेताओं से भी विक्रय पर्ची लेकर यूरिया, डीएपी किसान ले सकेंगे। जिसकी मॉनिटरिंग का काम राजस्व और कृषि विभाग को दिया है। इसके अतिरिक्त जो किसान सहकारी समिति का सदस्य नहीं है, उसे तत्काल सदस्य बनाकर खाद उपलब्ध कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं