Breaking News

श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर में नीमगांव में जाम्भाणी हरिकक्षा 19 से, प्रतिदिन किया जाएगा हवन यज्ञ

श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर में नीमगांव में जाम्भाणी हरिकक्षा 19 से, प्रतिदिन किया जाएगा हवन यज्ञ

विभिन्न प्रतियाेगिता के साथ मनेगा सम्मान समाराेह, शामिल हाेंगे समाज के संत

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्यक्षेत्र विश्नाेई सभा के तत्वावधान में नीमगांव स्थित श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण में जाम्भाणी हरिकथा एवं शब्दवाणी हवन यज्ञ अगहन महाेत्सव का आयाेजन किया जाएगा। आयाेजन 19 नवंबर से 23 नवंबर तक किया जाएगा। विश्नाेई सभा के सचिव पूनमचंद पंवार ने बताया कि हरिद्वार से आए शिक्षा शास्त्री आचार्य डाॅ. गाेवर्धनराम महाराज 19 से 22 नवंबर तक प्रतिदिन डेढ़ से शाम साढ़े 4 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 19 नवंबर सुबह साढ़े 7 बजे शब्दवाणी हवन यज्ञ के साथ की जाएगी। 20 नवंबर सुबह 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेंगे, जिसमें भजन व गायन प्रतियाेगिता, माैखिक परीक्षा (आयु 10 वर्ष तक) भाषण प्रतियाेगिता, रंगाेली प्रतियाेगिता व चित्रकला प्रतियाेगिता हाेगी। 22 नवंबर शाम 6 बजे से नीमगांव में शाेभायात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन रात 9 बजे से रात्रि जागरण हाेगा। 23 नवंबर काे कथा की पूर्णाहुति समाराेह व प्रसादी बांटी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभा सम्मान समाराेह भी मनाया जाएगा। सचिव पंवार ने बताया कि आयाेजन में विश्नाेई संत आश्रम नेमावर के महंत स्वामी भगवानप्रकाशजी, नीमगांव मंदिर महंत स्वामी शिवज्याेतिषानंद महाराज व नेमावर आश्रम के संत कृष्णानंद महाराज आदि शामिल हाेंगे। 


रेलवे स्टेशन पर किया आचार्यश्री का स्वागत :

हरिद्वार से आए कथा वाचक आचार्य संत डाॅ. गाेवर्धनराम महाराज का समाज के लाेगाें ने स्वागत किया। इस दाैरान सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, विश्नाेई सभा न्याय समिति के अध्यक्ष हीरालाल खाेखर सहित समाज के कई लाेग माैजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं