Breaking News

19 नवम्बर को होगा साईबर लॉ जागरूकता शिविर आयोजित

19 नवम्बर को होगा साईबर लॉ जागरूकता शिविर आयोजित


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में 19 नवम्बर को एल.बी.एस. कॉलेज हरदा के सभागार में साईबर लॉ के संबंध में वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप राठौर ने बताया कि साइबर अपराध बढ़ते जा रहे है, जिसमें कई अज्ञानतावश और कई लालच में आकर जालसाजी और धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है। ऐसे प्रलोभनों से बचाव एवं जनसामन्य को जागरूक करने हेतु साईबर क्राईम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उचित प्रशिक्षण एवं व्याख्यान हेतु मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस अधीक्षक राज्य साईबर क्राईम भोपाल म.प्र. एवं विषय विशेषज्ञ टीम उपस्थित होगी। शिविर में हरदा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण एवं स्कूलों कॉलजों में अध्यनरत विद्यार्थी भी सम्मिलित होगे।

कोई टिप्पणी नहीं