Breaking News

8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

कटनी। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम में एक पटवारी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।


जानकारी के अनुसार जिले के मुड़वारा हल्का नंबर दो के पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है। मुड़वारा हल्का नंबर दो के पटवारी रामनाथ बुनकर को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। उसने ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता आनंद कुमार गौतम ने लोकायुक्त में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। मामला कटनी तहसील परिसर का है।

कोई टिप्पणी नहीं