कल कलेक्टर ने किया था निलंबित, आज दिल का दौड़ा पड़ने से लेखापाल की हुई मौत
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल । सांसद निधि के काम में लापरवाही करने पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने नौगांव जनपद के अकाउंटेंट को बीते रोज निलंबित किया था। महज 24 घंटे के अंदर सस्पेंड हुए लेखापाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही नौगांव से लेकर छतरपुर तक हड़कंप मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,आज शुक्रवार को वह जब अलीपुरा से नौगांव आ रहे थे तो उन्हे पुतरया टोल पिलाजा पर बेचैनी और चककर महसूस हुए जहा से उन्हे हाइवे की ऐम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया लेकिन उनकी जब तक मौत हो चुकी थी,परिजनों ने बताया है कल से ही लेखापाल अनिल खरे अधिक तनाव में थे और आज उनके साथ यह घटना घट गई, लेखापाल को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रथम किस्त की राशि को आहरण करते हुए बैंक खाते में जमा करने हेतु आदेशित किया गया था लेकिन उनके द्वारा यह कार्य नहीं किया गया था जिस कारण से उन्हें कलेक्टर ने निलंबित किया था।
0 टिप्पणियाँ