Breaking News

यात्रियों से भरी बस स्टेरिंग फैल होने से खेत मे उतरी

यात्रियों से भरी बस स्टेरिंग फैल होने से खेत मे उतरी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

मसनगांव। नर्मदा पुरम खंडवा स्टेट हाईवे पर मसन गांव पेट्रोल पंप के नजदीक बने गड्ढे में बस पटकाने से सिवनी से रोशनी जा रही निजी कंपनी की बस का स्टेरिंग फेल होने से खेत में भरा गई। बस में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थी । सड़क पर गड्ढों के कारण धीरे चल रही बस का स्टेरिंग अचानक फेल होने से खेत में उतर गई, जिसमें किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई लेकिन सवारिया एकदम से दुर्घटना होने के कारण घबरा गई। जिससे कई लोग हडबडाहट मे बस से नीचे उतर गए। जिन्हें दूसरी बसों से अपने गंतव्य की ओर भेजा गया ।


घटना आज करीब 5 बजे की है हरदा से मोरगढी रोशनी पटाजन के लिए सवारिया बैठी थी अचानक  दुर्घटना होने के पश्चात कई सवारियां वापस अपने घर को चली गई तो कुछ दूसरी बसों से अपने गंतव्य स्थल को रवाना हुई। बस के उतरने से  बिजली के  खडा हुआ खंबा टुट गया जिसमे बंधा हुआ तार  नीचे गिर गया जिससे सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को तार ऊंचा करके निकाला गया जिससे कारण ट्रैफिक जाम होता रहा मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर सवारियों को बाहर निकाला तथा यातायात  व्यवस्था बनाकर आवागमन सुचारू किया ।


कोई टिप्पणी नहीं