Breaking News

दिनदहाड़े किसान के डेढ़ लाख रूपए हुए चोरी, बातों में उलझाकर दिया घटना को अंजाम

दिनदहाड़े किसान के डेढ़ लाख रूपए हुए चोरी, बातों में उलझाकर दिया घटना को अंजाम 

घटना हुई CCTV कैमरे में कैद, पुलिस जुटी जांच में 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

खिरकिया । कल गुरूवार दोपहर में कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट पर एक किसान के झोले में से एक युवक ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना पूरी तरीके से मंडी गेट पर लगे CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गई । घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में सोनपुरा गांव के किसान रामावतार गुर्जर की बाइक से   युवक थैले से रुपए निकाल कर ले जाता नजर आ रहा है। किसान के पैसों से भरी हुई थैली मोटरसाइकिल पर ही टंगी हुई थी इस दौरान एक युवक ने थैली में से पैसे निकाल लिए । छीपाबड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ऐसा भी देखने में आया कि तीन चार युवक इस वारदात में शामिल है ।


किसान चोरी हुए रुपयों की शिकायत करने थाने पहुंचा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित किसान रामाधार गुर्जर ने बताया कि उसके पास 6 एकड़ स्वयं की जमीन है। वहीं 4 एकड़ खोट लेता है। वह करीब 27 क्विंटल सोयाबीन बेचने गांव से खिरकिया मंडी आया था। इस दौरान उसने उसके पास सोयाबीन बेचने से मिले रुपए थे। 27 क्विंटल 72 किलो सोयाबीन बेचने पर उसे एक लाख सैतालीस हजार सात सौ पिचहतर रुपए मिले थे। वहीं 25 हजार वो साथ लेकर आया था। किसान ने बताया कि वह सोयाबीन बेचने के लिए ट्रैक्टर किराए पर लाया था। उसी का भाड़ा पंद्रह सौ रुपए देने के लिए वह रुका था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

इनका कहना है -

संबंधित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर रहे हैं आगामी कार्रवाई करेंगे। सुनील यादव, थाना प्रभारी , छीपावड़


कोई टिप्पणी नहीं