Breaking News

ट्राली चोरों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

ट्राली चोरों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा ।  गत दिवस हरदा जिले के ग्राम बीड़ में फरियादी संजय कुमार प्रजापत पिता संतोष प्रजापत के  खामांपड़वा रोड स्थित खला में खड़ी ट्राली को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने सक्रियता से की जांच में 4 ट्राली चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


घटना के बारे प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सिविल लाइन जिला हरदा में  दिनांक  6.11.22  घटना  दिनांक 1.10.2022 के रात 11:00 बजे से 2.10.22 कि सुबह 6:00 बजे  के दरमियान मध्य रात्रि ग्राम  बीड़ में फरियादी संजय कुमार प्रजापत पिता संतोष प्रजापत के  खामांपड़वा रोड स्थित खला में खड़ी ट्राली को कोई अज्ञात  चोर चुरा कर ले गए इस संदर्भ में थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 415/22 धारा 379 ipc का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया. श्एसडीओपी हिमानी मिश्रा के निर्देशन में ट्राली की धरपकड़ व  अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन  राजेश साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम मे टीआई राजेश साहू सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने  साइबर सेल प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर साइबर सेल आरक्षक कमलेश परिहार एवं मनोज दोहरे प्रधान, लोकेश सातपुते प्रधान आरक्षक बृजेश साहू आरक्षक  चालक आरक्षक रॉबिन सिंह सैनिक संतोष ओझा आरक्षक राहुल वर्मा व  टीम द्वारा लगातार घटना के पश्चात घटना स्थल के आसपास के  मार्गो, दुकानों आसपास के घरों के कैमरे सर्च किए गए तथा फरियादी पक्ष द्वारा भी ट्राली मिलने पर  पारितोषिक देने की घोषणा की है। 

टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास चलने वाले मोबाइल व मुखबिरो से जानकारी लेकर प्रकरण में फुटेज के आधार पर आए संदेही दुर्गेश शर्मा निवासी ग्राम बीड़ को अभिरक्षा में लेकर ट्राली चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। दुर्गेश द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया की उसने अपने साथी साजिब  निवासी देव कॉलोनी फाइल वार्ड, सोनू चौरे निवासी रिजगांव, विजेस हरमाले निवासी ग्राम अतरसमा के साथ मिलकर प्लान बना कर न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर जो उसमें अजय कीर निवासी रायबोर से किराए से लिया था।  इस ट्रैक्टर की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम दिया अंजाम दिया है । 

ऐसे अंजाम दिया घटना को :

घटना दिनांक को दुर्गेश और साजिब दोनों ही मोटरसाइकिल  सिटी हंड्रेड  से घटना के स्थान पर  रेकी  किए और सोनू चौरे और विजेस  ने ट्राली ट्रैक्टर में फंसा कर  बाड़ा के अंदर से ताला तोड़कर निकालकर  रोड पर लाए और आगे आगे दुर्गेश एवं साजिब मोटरसाइकिल से  चलते रहे,. ताकि कोई पकड़ ना पाए. इस बात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज ग्राम कुकरावत के दुकानों मैं लगे कैमरों की फुटेज से होती है टीम द्वारा  चारों आरोपियों से चोरी की गई ट्राली वारदात में प्रयोग ट्रैक्टर तथा मोटरसाइकिल जप्त गई है आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है

ये है चारों आरोपी :

(1)दुर्गेश शर्मा पिता रामभरोस शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम बीड़.(2)साजिव खान पिता  गोशल खान उम्र 25 साल निवासी  देव कॉलोनी हरदा (3)सोनू चौरे पिता मदन लाल चौरे उम्र 30 साल निवासी रिजगांव.   (4)विजेस पिता हुकुमचंद  हुरमाले उम्र 25 साल निवासी ग्राम अतरसमा थाना हरदा


कोई टिप्पणी नहीं