Breaking News

कृषि वैज्ञानिकों ने चना फसल का किया निरीक्षण, फसल सुरक्षा के लिए दी उपयोगी जानकारी

कृषि वैज्ञानिकों ने चना फसल का किया निरीक्षण, फसल सुरक्षा के लिए दी उपयोगी जानकारी 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा के वैज्ञानिक डॉ सर्वेश कुमार, डॉ ओपी भारती व रूपचंद जाटव ने संयुक्त रूप से विभिन्न गांव में भ्रमण कर चना फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों को चना फसल में फफूंद जनित रोगों की बजह से पौधे छोटी अवस्था मे सूखने/उमलने वाले खेतो में पूर्व मिश्रित दवा टेबुकोनाजोल+सल्फर की 400 ग्राम/एकड़ मात्रा को 100-120 लीटर पानी मे घोल बनाकर पॉवर पंप द्वारा कृषकों को छिड़काव करने की समझाश दी गई। यदि किसी भी कृषक की रबी की किसी भी फसल गेँहू, चना, सरसों या सब्जी में यदि कोई समस्या आ रही है तो किसान भाई रोग ग्रसित फसल का नमूना लेकर केन्द्र में ला सकते हैं और तकनीकी समाधान तुरंत प्राप्त कर फसलों को कीट बीमारियों से होने बाले नुकसान से बचा सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं