Breaking News

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा होलिफ़ैथ स्कूल में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के सचिव प्रदीप राठौर  ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं  को सर्व प्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, सरंचना, कार्य, एवं विधिक सेवा द्वारा दिये जाने वाली विभिन्न सहायता के बारे में अवगत कराया गया। 


उन्होनें कहा कि हमे ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए तथा मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम व मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया। ज़िला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता, बालकों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार मोटरयान अधिनियम, संवैधानिक कर्तव्य आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं