Breaking News

विरोध प्रदर्शन : खातेगांव में जैन समाज के 30 से ज्यादा लोगों ने सामुहिक रूप से कराया मुंडन

विरोध प्रदर्शन : खातेगांव में जैन समाज के 30 से ज्यादा लोगों ने सामुहिक रूप से कराया मुंडन

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने पर विरोध

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

खातेगांव । तीर्थराज श्रीसम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के निर्णय का विरोध पूरे भारत का जैन समाज कर रहा है। पिछले लम्बे समय से जैन समाज के चल रहे विरोध के बाद भी सरकार द्वारा अब तक अपना निर्णय नहीं बदला गया है। जिसके कारण जैन समाजजनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सरकार के निर्णय के विरोध में क्रमबद्ध चल रहे आंदोलन के अंर्तगत शनिवार को खातेगांव जैन समाज के 30 से ज्यादा लोगों ने सामूहिक रूप से मुंडन करवाकर सरकार के निर्णय के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया।


मुंडन करवाने वालों में 5 वर्ष से लगाकर 80 वर्ष तक के लोग शामिल हैं। समाज जनों ने कहा कि सरकार द्वारा सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद से वहां लगातार गैर-धार्मिक गतिविधियां बढ़ रही है। कई सारे लोग वहां मौज-मस्ती करने के उद्देश्य से आने लगे हैं, जिससे इस पावन तीर्थ की पवित्रता खत्म हो रही है। हाल ही में वहां से सामने आए वीडियो इस बात का प्रमाण हैं। सम्मेद शिखरजी हमारी आस्था, हमारा विश्वास और हमारे संत जैन मुनियों की तपोस्थली है। हम अपने इस शाश्वत तीर्थ की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगें। समाजजनों की मांग है कि श्रीसम्मेद शिखर जी को अतिशीघ्र पवित्र तीर्थक्षेत्र घोषित किया जाए।
इन्होंने करवाया मुंडन: जैन समाज के अध्यक्ष जम्बू सेठी, कैलाशचंद काला, दीपक पाटनी, अंतिम गंगवाल, लालू पाटनी, सचिन सेठी, अमित बाकलीवाल, पंकज गंगवाल, विशाल बाकलीवाल, वैभव लुहाड़िया, राजेश चौधरी, मनोज गंगवाल, ललित लुहाड़िया, दीपक सेठी, आरुष पोरवाल, भरत कासलीवाल, अनिल बाकलीवाल, कीर्ति लुहाड़िया, मनोज पोरवाल, संभव गंगवाल, संकेत जैन, भव्य पांड्या, दीपांश चौधरी, पारस काला, ईशान काला, जितेश पाटनी, युग सेठी, पवन गंगवाल, लक्ष्य जैन, निहित सेठी, शाश्वत जैन आदि लोगों ने मुंडन करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं