Breaking News

नए कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान यही भाजपा की पहचान - जामबाल

नए कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान यही भाजपा की पहचान - जामबाल

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की संगठन कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक निजी होटल में आयोजित की गई  यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ,संभाग के प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी विकास विरानी, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ,जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ,सिद्धार्थ पचोरी , भागवत शाह ढोके सहित सभी उपाध्यक्ष मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और संयोजक उपस्थित रहे।


इस अवसर पर अजय जामबाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने 70 वर्ष पूर्ण कर लगातार कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता के बीच जाकर कार्य कर रही है  भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ता को पार्टी का मालिक के रूप में देखती हे और जब कार्यकर्ता भी पुरे मनोयोग से कार्य करता हे तो परिणाम सकारात्मक दिखाई देते हें  हमे अपने पुराने कार्यकर्ता का सम्मान करना चाइये आज पार्टी का जो स्वरूप हमारे सामने हे उसके पीछे उनके अथक परिश्रम एवं मेहनत हे  इसी प्रकार जो नए कार्यकर्ता हे उनको अपनी पार्टी की रीती निति के माध्यम से आगे लाना और काम देना यही पार्टी की की पहचान है । 70 वर्षों के इस इतिहास को 4 वर्गों में बांट कर अगर देखा जाए तो 1951 से जनसंघ की स्थापना  से लेकर 1980 तक का कालखंड संघर्ष एवं कई कार्यकर्ताओं के मेहनत एवं बलिदान का कालखंड रहा है 1980 से लेकर 1990 तक का कालखंड अनुकूलता एव विरोध  का काल भी रहा है  वर्तमान काल खंड पार्टी की स्वीकार्यता एवं अनुकूलिता का  कहा जा सकता है जहा केंद्र से लेकर कई प्रदेशो में सरकार के माध्यम से जनता की सेवा कार्य कर रहे है ।

हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर इसे और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाकर मतदान केंद्र पर पार्टी को मजबूत संगठन एवं सरकार के कार्यों से जनमानस को जोड़ने का क्रम निरंतर बनाए रखना होगा इसके लिए मतदान केंद्र की टोली को सक्रिय करते हुए लगातार नीचे तक कार्य करने की महती आवश्यकता है उन्होंने अपने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों के अनुकूल कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए।


लगातार संगठन को कार्यक्रमों के माध्यम से मजबूत करना और 51% तक प्राप्त करना ही पार्टी का उद्देश्य – पंकज जोशी

जिला बैठक के पश्चात मंडलों की बैठक एवं मंडलों की बैठक में शक्ति कैंट की बैठक तय करते हुए शक्ति केंद्र की बैठक करना है और 25 दिसंबर को सबसे अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में मतदान केंद्र की टोली के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुनते हुए जनमानस में पार्टी एवं सरकार के कार्यों की चर्चा करना है इसे प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर जिला एवं मंडल की टोली से एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर प्रत्येक कार्य की संरचना के अनुरूप संगठन ऐप के माध्यम से प्रदेश एवं जिले तक फोटोग्राफ भेजना है लगातार संगठन को कार्यक्रमों के माध्यम से मजबूत करना और 51% तक प्राप्त करना ही पार्टी का उद्देश्य है ।

भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के प्रभारी विकास विरानी ने जिला बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिवस प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक कटनी में आयोजित की गई इस बैठक में  जो कार्यक्रम तैयार किए गए इसकी जानकारी दि। जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पार्टी की मंशा अनुसार हमें कार्य करते हुए 2023 विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं