Breaking News

शिवराज सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की ग्राह्यता पर कल होगी चर्चा

शिवराज सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की ग्राह्यता पर कल होगी चर्चा


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की ग्राह्यता पर बुधवार को चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार को प्रश्नोत्तर काल के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह द्वारा किए गए सवाल पर यह जानकारी दी है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष सिंह ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष गिरीश गौतम से पूछा कि उन्होंने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर क्या फैसला लिया, यह बता दीजिए। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अभी प्रश्नकाल होने दीजिए। प्रश्नकाल खत्म होने के बाद जानकारी दी गई कि बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की ग्राह्यता पर चर्चा की जाएगी। 

 कांग्रेस ने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार के विरुद्ध पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के बीच कांग्रेस विधायक दल ने पार्टी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सदन चलने के दौरान कोई भी कांग्रेस विधायक सदन से बाहर नहीं रहेगा। सभी कांग्रेस विधायकों की सदन में मौजूदगी अनिवार्य रहेगी। हालांकि पार्टी ने तीन विधायकों मनोज चावला, उमंग सिंघार और केपी सिंह कक्काजू को सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति दी है। तीनों ही विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह को इसकी सूचना दे दी है। कक्काजू के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के चलते वे नहीं रहेंगे जबकि चावला और सिंघार अपने विरुद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरण में फरारी के चलते सदन में नहीं पहुंचेंगे। कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह कोर्ट के फैसले के चलते सदन में नहीं पहुंचेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के सदन में विधायकों की कुल संख्या 96 है। 

कोई टिप्पणी नहीं