Breaking News

बड़ी खबर : नायब तहसीलदार और पटवारी पर हुई FIR दर्ज

बड़ी खबर : नायब तहसीलदार और पटवारी पर हुई FIR दर्ज 

क्या है पूरा मामला...? जानने के लिए पढ़े..

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में एक युवक के रिश्तेदारों के साथ ही नायब तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बताया गया कि परिवार के सभी लोगों का जमीन में हिस्सा था, लेकिन आरोपियों ने सरकारी अफसरों के साथ मिलकर जालसाजी की और जमीन अपने नाम करवा ली। इंदौर की रावजी बाजार थाना पुलिस के अनुसार फरियादी रामेश्वर दयाल पिता रावजी दयाल निवासी बांगड़दा की शिकायत पर पुलिस ने नायब तहसीलदार पंकज यादव सहित श्यामलाल, जगदीश दयाल, पवन दयाल और अन्नपूर्णा बाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


दरअसल, रामेश्वर दयाल, श्याम दयाल और अन्य आरोपी आपस में रिश्तेदार है। बांगड़दा इलाके में ही पुश्तैनी जमीन है। उसी जमीन को आरोपियों ने अपने नाम करवा लिया। रामेश्वर का हिस्सा नहीं दिया गया, जो बंटवारा हुआ उसमें नायब तहसीलदार और पटवारी ने भी आरोपियों की मदद कर दी। जिसके बाद फरियादी पक्ष ने मामले की शिकायत की। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में कार्रवाई की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं