Breaking News

लोक सेवकों की समस्याओं के समाधान के लिये लगाए शिविर

लोक सेवकों की समस्याओं के समाधान के लिये अनुविभाग स्तर पर लगाए जाएंगे शिविर

इस पहल पर मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने माना कलेक्टर का आभार

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के लोक सेवकों की कार्य संबधित समस्याओं के निराकरण के लिए लोक सेवक समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश तिवारी ने बताया कि संघ के विशेष अनुरोध एवं जिले के लोकसेवकों की समस्याओं के प्रति दूरदृष्टी तथा संवेदनशील दृष्टिकोण को अपनाते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के समस्त लोकसेवकों की समस्याओं के निराकरण के लिए लोक सेवक समस्या निवारण शिविर आयोजित कर रहे हैं। 


जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन शिविरों को लेकर कलेक्टर की स्पष्ट मंशा है कि बाधाओं के निराकरण से कार्यक्षमता का उन्नयन होता है । जिसको लेकर शिविर में वेतनवृद्धि तथा एरियर्स संबधी समस्याओं का निराकरण, वरिष्ठता क्रम सूची संबंधी दावा आपत्ति, सेवा पुस्तिका में त्रुटि संबंधी, जीपीफ एनपीएस संबधी समस्या, विभिन्न भत्तों संबंधी समस्या, वेतन निर्धारण, अवकाश संबंधी भुगतान, क्रमोन्नती तथा स्थाईकरण, लम्बे समय से लंबित विभागीय जांच के अभ्यावेदनों, चिकित्सा देयक संबंधी प्रतिपूर्ति, वेतन निर्धारण संबधी शिकायतों, दावा आपत्ति, ईएसएस फाइल संकलन और कोर्ट प्रकरणों के सेटलमेंट आदि जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी 4 मार्च को खिरकिया, 18 मार्च टिमरनी और 25 मार्च को हरदा में शिविर आयोजित होंगे। श्री तिवारी ने कहा कि मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिले के समस्त लोक सेवकों को अपील करता है कि इन शिविरों में अपनी समस्याओं के आवेदन देकर अधिक से लाभ प्राप्त करें ।


कोई टिप्पणी नहीं