Breaking News

सरपंचों ने की प्रदेश की पंचायतों में तालाबंदी, विकास यात्रा का बहिष्कार

सरपंचों ने की प्रदेश की पंचायतों में तालाबंदी, विकास यात्रा का बहिष्कार


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सरपंच संघ ने प्रदेशभर की पंचायतों में तालाबंदी कर दी है। वही प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के शहर सहित विभिन्न ग्रामों में जारी विकास यात्रा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। सरपंच संघ का कहना है कि इस संबंध में हमने पूर्व में प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था। जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में जो एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था उसमें जो घोषणाएं की गई थी उस पर भी अमल नहीं किया गया है। 


सरपंच संघ के अध्यक्ष ललित पटेल बताया कि पंचायतों में सबसे ज्यादा दिक्कत रोजगार गारंटी योजना के तहत जो नए निर्देश जारी किए गए हैं उसमें आ रही है।जिसके तहत मजदूरों की ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने का जो प्रावधान किया गया है वह सबसे बड़ी समस्या बन गया है। ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती हैं, कई ग्राम पंचायतों में नेटवर्क समस्या रहती है, कई जगह मोबाइल तक नहीं है ऐसे में कार्य करने वाले मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी 14 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं होता तब तक पंचायतों में तालाबंदी के साथ ही विकास यात्रा का बहिष्कार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं