Breaking News

यातायात थाना प्रभारी को 10500 की रिश्वत लेते ट्रेप करने के बाद लोकायुक्त पुलिस का TI और SI पर केस

यातायात थाना प्रभारी को 10500 की रिश्वत लेते ट्रेप करने के बाद लोकायुक्त पुलिस का TI और SI पर केस

भोपाल । पुलिस के यातायात रीवा थाना प्रभारी को 10500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद रीवा लोकायुक्त पुलिस ने होटल संचालक से 20 हजार रुपए महीने रिश्वत मांगने के मामले में रीवा शहर के समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता और सब इंस्पेक्टर रानू वर्मा के विरुद्ध रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया है। लोकायुक्त के द्वारा ट्रेप किए जाने की भनक मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर छुट्टी पर चली गई है जबकि टीआई ने थाना आना बंद कर दिया है। केस दर्ज करने की यह कार्यवाही 30 मार्च को की गई है। 
लोकायुक्त पुलिस से सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता  दिनेश भदौरिया 27वर्ष निवासी ग्राम मझिगवा थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा ने शिकायत की थी कि उसका होटल का कारोबार है। उससे सुनील गुप्ता थाना प्रभारी थाना समान जिला रीवा और रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना समान जिला रीवा द्वारा 40 हजार रुपए प्रतिमाह होटल संचालन के बदले मांगे जा रहे थे। इसके बाद बीस हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इसकी रिकार्डिंग लोकायुक्त पुलिस द्वारा कराई गई और टेÑप के लिए टीम भेजी गई लेकिन टीआई और सब इंस्पेक्टर को इसकी भनक लग गई। इसके बाद आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर रहे। इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी। इस पर असफल ट्रैप कार्यवाही की गई और अब अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की धाकड़ के निर्देश पर रीवा में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी को 10500 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था। रात में हुई कार्रवाई में सिविल लाइन थाने के सामने एक आरक्षक भी पकड़ाया था।

कोई टिप्पणी नहीं