Breaking News

भाजपा ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती

भाजपा ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती


प्रतिभावान और प्रेरणास्रोत रहे डॉ अंबेडकर : मनसुख लोहाना

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी ने मनाई गई । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान और उनके अनुकरणीय कार्यों को याद किया गया। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष निषोद एवं अनुसूचित जाति के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिटोले ने बाबा साहब के द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों तथा उनके द्वारा जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। अपने उद्बोधन में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनसुख लोहाना ने कहा कि बाबा साहब सदा ऐसे धर्म को मानते थे जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारे से भरपूर रहा हो। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जातिगत भेदभाव को नहीं मानता है। श्री लोहाना ने कहा कि भारत रत्न से नवाजे गए अंबेडकर जी बहुत ही प्रतिभावान एवं प्रेरणादायक हस्ती थी । उनका मानना था कि छुआछूत गुलामी से भी बदतर है।


कोई टिप्पणी नहीं