Breaking News

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाए : कमल पटेल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाए : कमल पटेल 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण कार्य गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। 


कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अतिरिक्त मुख्य सचिव से दूरभाष पर बात कर जिले के ग्राम आदमपुर से सुरजना के बीच सड़क निर्माण कार्य तत्काल स्वीकृत करने के लिये कहा। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबन्धक डी. के. त्रिपाठी व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने श्री त्रिपाठी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाए। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने, गुणवत्ता का ध्यान न रखने तथा सड़कों का निर्माण कार्य अनावश्यक रोकने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं