पुलिस लाइन हरदा में हुआ समर कैंप सम्पन्न, खिलाड़ियों व पुलिस परिवारजनों को अभिमन्यु अभियान के तहत जागरूक कर शपथ दिलाई
पुलिस लाइन हरदा में हुआ समर कैंप सम्पन्न, खिलाड़ियों व पुलिस परिवारजनों को अभिमन्यु अभियान के तहत जागरूक कर शपथ दिलाई
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा (सार्थक जैन)। जिला पुलिस लाइन हरदा में खिलाड़ियों व पुलिस परिवारजनों को अभिमन्यु अभियान के तहत जागरूक कर शपथ दिला समर कैंप का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। गौरतलब है कि पुलिस लाइन हरदा में विगत 1 मई से 15 जून तक समर कैंप आयोजित हुआ था।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, अन्य पुलिस अधिकारी, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने बच्चों को बेहतर भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया , साथ ही समर कैंप के दौरान आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट ,वॉलीबॉल फुटबॉल ,कुर्सी दौड़ , चम्मच दौड़, मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग इत्यादि में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने मलखम्भ एवं कराटे का प्रदर्शन भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं