Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीतू पंडित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य षडयंत्रकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जीतू पंडित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य षडयंत्रकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरकिया में बबड़िया निवासी जीतू पंडित की गोली मारकर हत्या के प्रकरण में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है, मुख्य षडयंत्र कारी गोकुल बिश्नोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इस हत्याकांड के बाद पूरे नगर में लोगो में भय का डर भय का माहौल बन गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्व ब्राह्मण समाज व राजपूत समाज में जिला प्रशासन से शीघ्र ही गिरफ्तारी की मांग की था। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने आरोपियों की तलाश में टीम का गठन कर जगह जगह दबिश दी थी। वही संभाग आईजी आई के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी व सूचना देने पर 30 हजार का इनाम भी रखा था। हालाकि छीपाबड़ पुलिस को गोलीकांड मामले में सफलता मिलती दिख रही है। लेकिन ग्राम खमलाय 50 लाख की डकैती मामले में और एस आई को चाकू मारने वाले आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं श्अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एवं एसडीओपी खिड़किया उदयभान सिंह के के मार्गदर्शन मे  थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण  द्वारा थाना छीपाबड़ के अपराध क्रमांक 286/23 धारा 302,34 भादबी 25,27 आर्म्स एक्ट ईजाफा धारा 120बी भादबी में जीतू पंडित निवासी बबडिया की हत्या हुई थी, जिसमे दिनांक 17.06.23 को  षड्यंत्रकारी आरोपी गोकुल पिता रामेश्वर विश्नोई उम्र 45 साल निवासी ग्राम कांकरिया थाना सिविल लाइन जिला हरदा (हिस्ट्रीशीटर)को गिरफ्तार किया गया। 

घटना का कारण मृतक जीतू पंडित और आरोपी गोकुल बिश्नोई पहले साथ में अवैध लकड़ी का धंधा करते थे बाद में दोनो अलग हो गए ।मृतक द्वारा आरोपी गोकुल के खिलाफ मुखबिरी करना एवम धंधे में नुकसान पहुंचाने से आरोपी गोकुल बिश्नोई  मृतक से रंजिश रखता था। तबसे मृतक द्वारा लगातार मुखबिरी कर गोकुल बिश्नोई की अवैध सागोन पकड़वाना और हाल ही में ग्राम हरिपुरा भीलवाड़ा राजस्थान मे एक आयशर सागोन लाखो रूपयो की पकड़वाकर नुकसान पहुंचाया था और उस मामले में बैतूल जिले के वन विभाग ने कार्यवाही की थी। उक्त मामले मे गोकुल बिश्नोई लगभग डेढ़ माह से फरार चल रहा था बार बार फॉरेस्ट की दबिश हो रही थी इसी बात की रंजिश से आरोपी द्वारा यह षडयंत्र रच कर हत्या करवाई गई थी । हत्या के षड्यंत्र में गिरफ्तार आरोपी गोकुल विश्नोई को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । हमलावरो की तलाश जारी है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा । प्रकरण विवेचना में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ