CM की घोषणा पर जारी हुआ आदेश : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को बढ़े मानदेय का भुगतान एक जुलाई से...
CM की घोषणा पर जारी हुआ आदेश : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को बढ़े मानदेय का भुगतान एक जुलाई से...
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल । महिला और बाल विकास विभाग ने एक जुलाई से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को बढ़ा हुआ मानदेय देने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसी माह इसकी घोषणा की गई थी जिसमें 62 साल की उम्र में रिटायर होने पर एकमुश्त सवा लाख रुपए दिए जाने का भी ऐलान शामिल था। इसके भी आदेश कर दिए गए हैं।
विभाग के उपसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से तीन हजार रुपए प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से 750 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति एक जुलाई 2023 से दी जा रही है। इसका पहला भुगतान जुलाई माह के अगस्त 23 में मिलने वाले मानदेय के साथ होगा। आदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपए की वार्षिक वृद्धि और आंगनबाड़ी सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 500 रुपए की वार्षिक वृद्धि की अनुमति राज्य मद से अगले साल से प्रदान की गई है। इसके साथ ही 62 साल की उम्र पूरी कर रिटायर होे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त सवा लाख रुपए और आंगनबाड़ी सहायिका को एकमुश्त एक लाख रुपए के भुगतान की मंजूरी भी विभाग ने दे दी है। यह सेवानिवृत्ति भुगतान एक जुलाई 2023 के बाद रिटायर होने वाली कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मामले में लागू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं