Breaking News

विकास पर्व के तहत कृषि मंत्री ने 14 पेयजल टैंकर रवाना किये

विकास पर्व के तहत कृषि मंत्री ने 14 पेयजल टैंकर रवाना किये

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि आगामी 14 अगस्त तक प्रदेश सरकार विकास पर्व मना रही है। विकास पर्व के दौरान ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को विकास कार्यों की सौंगाते दी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कृषि मंत्री श्री पटेल ने विधायक निधि से गांवों की पेयजल समस्या के निराकरण के लिये पेयजल टैंकर संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों को सौंपे।


 सर्किट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिये विधायक क्षेत्र विकास निधि से 20.17 लाख रूपये लागत के कुल 14 पेयजल टैंकरों को रवाना किया। प्रत्येक पेयजल टैंकर की लागत 1.44 लाख रूपये है तथा जल संग्रहण क्षमता 5500 लीटर है। जिन 14 ग्रामों के लिये पेयजल टैंकर प्रदाय किये गये है, उनमें पीपल्या भारत, नांदरा, डगांवाशंकर, बेड़ागांव, कुसिया, नयापुरा, इटारसी टप्पर, कांकरिया, सुल्तानपुर, खेड़ीनीमा, रेलवां, नीलगढ़ दमामी, घोड़ाकुण्ड व डगांवानीमा शामिल है। 




कोई टिप्पणी नहीं