Breaking News

समयमान वेतनमान की राशि निकालने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगने वाले लिपिक, एकाउंटेंट ओर कम्प्यूटर आपरेटर को लोकायुक्त ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

समयमान वेतनमान की राशि निकालने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगने वाले लिपिक, एकाउंटेंट ओर कम्प्यूटर आपरेटर को लोकायुक्त ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

नर्मदापुरम् । भ्रष्टाचार इस कदर आचरण बन गया है कि अपने ही विभागीय कर्मचारियों से भी बेखौफ रिश्वत लेने से परहेज नहीं होता है । भ्रष्टाचार में आकंठ डुबा सरकारी महकमें में जब अति हो जाती है तो विभागीय कर्मचारी भी लोकायुक्त की शरण लेने को मजबूर हो जाता है । 

ताजा मामले में नर्मदापुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से समयमान वेतनमान की राशि निकालने के बदले ₹50000 की रिश्वत मांगी गई थी, जिसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त से की गई थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच करने के बाद ट्रैप की प्लानिंग की और शिकायतकर्ता कर्मचारी को केमिकल युक्त ₹30000 के नोट देकर रिश्वत अदा करने के लिए भेजा और गिरफ्तार कर लिया।

समयमान वेतनमान का रुपए निकालने के एवज में निर्मला थंडवाल से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने महेश कुमार मेवारी अकाउंटेंट, संतोष नागाइच कंप्यूटर ऑपरेटर और गजेंद्र वर्मा सहायक ग्रेड 3 को गिरफ्तार किया है।


कोई टिप्पणी नहीं