Breaking News

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। पुलिस कप्तान संजीव कुमार कंचन के कुशल नेतृत्व में जिले की पुलिस सक्रियता से काम कर रही है, जिसके चलते एक सम्प्रदाय विशेष के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के दौरान कमेंट करने एवं उस वीडियो को वायरल करने के मामले में पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया ।

मामला यह है कि कल दिनांक 20.07.23 को थाना सिराली पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड सिराली के संयोजक एवं उनके साथी गणों के द्वारा मुस्लिम युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के दौरान कमेंट करने एवं उस वीडियो को वायरल करने की बात को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर से थाना सिराली में अपराध क्रमांक 309/23 धारा 509,34 भा द वि 67आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी उदय भान सिंह के मार्गदर्शन में विवेचना की गई।


विवेचना के दौरान आज दिनांक 21.07.23 को आरोपी समीर पिता असलम, समीद पिता रशीद खान. अनास पिता रियाज खान, अनास पिता ईसाक खान को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर चारों आरोपियों को जिला जेल हरदा दाखिल किया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना सिराली मदन पवार उपनिरीक्षक मांगीलाल ठाकरे सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र राजपूत प्रधान आरक्षक वीरेंद्र युवने आरक्षक सुनील इवने सैनिक दिनेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं