मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने जिला पंचायत में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित किए जाएं । उन्होंने हरदा, टिमरनी और खिरकिया जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्र की पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी मतदाताओं को दिया जाए। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी अपने अपने नगरी क्षेत्र के सभी वार्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।
0 टिप्पणियाँ