अग्रवाल समाज के प्रतिभावान युवाओं ने किया हरदा जिले का नाम रोशन, CA परीक्षा में हुए उत्तीर्ण
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। आज जारी हुये CA के परीक्षा परिणाम में हरदा के अग्रवाल समाज के प्रतिभावान युवाओं ने सफलता प्राप्त की। कैट हरदा के ज़िला महामंत्री राजेश अग्रवाल की सुपुत्री कुमारी राशि अग्रवाल और कैट के सक्रिय सहयोगी विश्वनाथ अग्रवाल के सुपुत्र मानस अग्रवाल ने CA की उपाधि प्राप्त की ।
हरदा कैट ज़िलाध्यक्ष सरगम जैन, वैश्य समाज युवा इकाई जिलाध्यक्ष राजीव जैन, सचिन गोयल,अनुज बरगले,निर्मल अग्रवाल,मनीष गर्ग,राजीव बंसल,आदि ने दोनों युवाओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।
0 टिप्पणियाँ