CM शिवराज का बड़ा ऐलान : 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे लाड़ली बहना के फॉर्म, 12वीं में 70% से ज्यादा अंक वालों को 26 जुलाई को मिलेंगे लैपटॉप
CM शिवराज का बड़ा ऐलान : 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे लाड़ली बहना के फॉर्म, 12वीं में 70% से ज्यादा अंक वालों को 26 जुलाई को मिलेंगे लैपटॉप
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा लाड़ली बहना योजना में जो महिलाएं छूट गई हैं, उनके लिए योजना के फॉर्म 25 जुलाई से फिर भरवाना शुरू किए जाएंगे। इसमें 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवार की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जायेगा ।
वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स की लिए भी सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12वीं में 70% से ज्यादा अंक लाने वाले सभी स्टूडेंट्स को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर को एक बजे इंदौर पहुंचे। उन्होंने यहां सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की एक-एक हजार की राशि पूरे प्रदेश की सवा करोड़ हितग्राहियों खातों में ट्रांसफर की। सीएम ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई।इससे पहले सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने महीने की 10 तारीख को महिलाओं की शान, सम्मान का दिन बताया है।
बहनों के बीच पहुंच किया दंडवत प्रणाम, दिलाई शपथ
सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने लाड़ली सेना को शपथ दिलाई।
मैं, शपथ लेती हूं कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम करूंगी। मैं, अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इस काम में हर संभव सहयोग करूंगी।
मैं, बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूंगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूंगी। मैं, नशा मुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने, पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधारों के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लूंगी।
कोई टिप्पणी नहीं