Breaking News

झूठे नकली पत्र 50% कमीशन मामले में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपराध दर्ज कराने भाजपा ने सौंपा एसपी को पत्र

झूठे नकली पत्र 50% कमीशन मामले में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपराध दर्ज कराने भाजपा ने सौंपा एसपी को पत्र

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक हरदा को पत्र सौंप कर सोशल मीडिया व विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदा कार संघ के ज्ञानेंद्र अवस्थी के वायरल पत्र में दिए गए संदर्भ की जांच की मांग की है ।


पुलिस अधीक्षक को सौंपै पत्र में कहा कि विगत दिनों में कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ समाचार पत्रों की कटिंग में 50% कमिशन की मांग संबंधित एक पोस्ट देखी गई जिसमें लिखा था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदार के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। साथ ही किसी समाचार पत्र की कटिंग शेयर की हुई थी जिसका हैडिंग *"सोशल मीडिया पर वायरल पत्र -पेटी कॉन्टैक्टर की चिट्ठी लिखा- 50% मांगा जा रहा है ,जांच करो"* लिखा हुआ था साथ ही एक पत्र भी उसे पर संलग्न था।

लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकर संघ के नाम से माननीय मुख्य न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर को संबोधित करते हुए किसी ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक व्यक्ति के नाम से है ,इस पत्र के विषय में हमारे द्वारा ज्ञानेंद्र अवस्थी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो हमें पता चला कि इस प्रकार के विषय के किसी भी संघ या व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई ,जिससे यह संदेह होता है कि उक्त पत्र कांग्रेस द्वारा जानबूझकर फर्जी रूप से भ्रामक आरोप के साथ तैयार करवा कर योजना बद्ध तरीके से विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर वायरल किया जा रहा है, ताकि मध्य प्रदेश शासन तथा भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमल की जा सके ।यदि उक्त पत्र वास्तविक है तथा ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक व्यक्ति वास्तव में उपलब्ध है तो उस व्यक्ति के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उनकी विस्तृत जानकारी एवं दस्तावेज उक्त संघ से प्राप्त कर इस प्रकार के गंभीर कदाचरण करने वाले लोगों पर मध्य प्रदेश शासन की नीति एवं नियम अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जाए ,अन्यथा सोशल मीडिया पर उक्त भ्रामक खबर चलने वाले व्यक्तियों जैसे की कमलनाथ ,प्रियंका गांधी व अन्य प्रशासन की छबि धूमिल करने व भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरुद्ध जनमानस में भ्रम ,वैमनस्य उत्पन्न करने का प्रयास करने की वैधानिक कार्यवाही की जाए ।

पत्र में आगे कहा गया है कि उपरोक्त आरोप अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति के हैं जिनकी तत्काल विस्तृत जांच किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि उक्त पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं वह वास्तविक हैं या नहीं उक्त व्यक्ति वास्तविक है या नहीं इसकी जांच हो सके ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा,देवी सिंह सांखला ,संदीप पटेल ,उदय सिंह चौहान ,आशीष सोलंकी, बसंत राजपूत, ललित पटेल ,धर्मेंद्र पाल, संदीप बिश्नोई, धर्मेंद्र जाट, विशाल सेंगवा  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं