Breaking News

कृषि मंत्री ने छेड़छाड़ से परेशान बच्चियों का छात्रावास में करवाया प्रवेश, समझाईश पर धरना हुआ खत्म

कृषि मंत्री ने छेड़छाड़ से परेशान बच्चियों का छात्रावास में करवाया प्रवेश, समझाईश पर धरना हुआ खत्म


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आज कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल ने अपने प्रतिनिधियों को ग्राम उवा में छात्राओं की परेशानी को देखते हुए उन्हें ग्राम उवा भेजा वहां छेड़छाड़ से परेशान बच्चियों द्वारा गांव में ही पढ़ाई के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल खुलवाने के लिए धरना आंदोलन किया जा रहा था। वहां पहुंचकर ग्राम वासियों से एवं बालिकाओं से चर्चा कर वहां की 5 छात्राओं को हंडिया  छात्रावास में प्रवेश देकर वही पढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश माननीय मंत्री जी ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस पर सभी ग्रामवासी सहमत हो गए और बालिकाओं और ग्राम वासियों द्वारा जो धरना आंदोलन किया जा रहा था वह समाप्त कर दिया गया।

कृषि मंत्री श्री पटेल के निर्देश पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय दर्शन सिंह गहलोद, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, कैलाश डूडी जिला शिक्षा अधिकारी एन पी प्रजापति सहित अनेक लोगों के द्वारा यह धरना आंदोलन खत्म कराया गया।


कोई टिप्पणी नहीं