Breaking News

तीस हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया

तीस हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

झाबुआ । आज लोकायुक्त इंदौर पुलिस ने रजिस्ट्री के लिए नक्शा ओर चतुरसीमा बताने के लिए 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को ट्रैप किया। लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक किशोर सिंह परमार पिता परमार निवासी ग्राम सोतिया जालम पोस्ट माण्डली नाथू तहसील रानापुर की शिकायत पर कार्रवाई की। आरोपी पटवारी का हेमंत राठौर है, पटवारी हल्का नंबर 4,5, एवं 20 राणापुर जिला झाबुआ में पदस्थ हैं।

शिकायत कर्ता के अनुसार उसके द्वारा ग्राम के ही किसान छगन पिता मोती से लगभग 22 आरे ज़मीन क्रय की गई है जिसकी रजिस्ट्री आवेदक को करानी थी जिसके लिए उसे पटवारी से नक़्शा एवं चतु:सीमा की आवश्यकता थी तथा रजिस्ट्री उपरांत नामांतरण भी कराना था जिसके लिए पटवारी हेमंत राठौर द्वारा 63000/-रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की गई थी शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें अनावेदक हेमंत राठौर द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 30 हज़ार रुपये तथा शेष राशि काम होने के बाद में लेना तय हुआ, आज दिनांक 07.08.2023 को ₹30,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी हेमंत राठौर पटवारी को उनके निवास कार्यालय रानापुर में रंगे हाथ ट्रैप किया गया। रिश्वत राशि आरोपी हेमंत राठौर की पेंट की जेब से बरामद की गई, आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि. के तहत कार्यवाही अभी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं