Breaking News

किसानों के खेत में पहुंचकर सोयाबीन फसल का लिया जायजा कृषि मंत्री कमल पटेल ने

किसानों के खेत में पहुंचकर सोयाबीन फसल का लिया जायजा कृषि मंत्री कमल पटेल ने

मंत्री बोले फसल अच्छी पर एक ओर बारिश की दरकार 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल अपनी राजनैतिक व्यस्तताओं के बीच किसानों के खेत में पहुंचकर किसान के खेत की फसल का अवलोकन कर किसान भाइयों को सलाह देना नहीं भूलते हैं। वे जिस जिले के अपने दौरे पर होते है तो इस दौरान वे अचानक से किसान भाइयों के खेत में खड़े पाए जाते हैं और खेत में लगी फसल को वे कृषि विशेषज्ञ की भांति चेक करते हैं और किसान की फसल की वस्तु स्थिति पर बातचीत करते हुए बधाई देते हैं। आज मंगलवार को उन्होंने जिले के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा गांवो में खड़ी सोयाबीन की फसल का किसान के खेत में जाकर परीक्षण और निरीक्षण किया।


कृषि मंत्री पटेल अचानक से हंडिया तहसील के ग्राम ऐड़ाबेड़ा में किसान रामजीवन बिश्नोई के खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल का निरीक्षण करने अपने काफिले के साथ पहुंच गए। किसान रामजीवन बिश्नोई ने 8 एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई है।खेत में फसल का निरीक्षण करते हुए मंत्री पटेल ने बिश्नोई सहित क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को बधाई दी और किसान बिश्नोई को बताया कि सोयाबीन की फसल इस बार बहुत अच्छी है।अभी आपकी और क्षेत्र के गांवो के खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल के लिए एक पानी की ओर सख्त जरूरत है। मैं भगवान इंद्र देवता से प्रार्थना करता हूं कि वे आपके ऊपर एक बारिश की कृपा ओर करें।

कोई टिप्पणी नहीं