Breaking News

आधार पंजीयन केन्द्र के ऑपरेटर ले रहे आधार अपडेट के लिये मनमाना शुल्क, जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

आधार पंजीयन केन्द्र के ऑपरेटर ले रहे आधार अपडेट के लिये मनमाना शुल्क, जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जनपद कार्यालय हरदा स्थित आधार पंजीयन केन्द्र के ऑपरेटर द्वारा आधार अपडेट के लिये मनमाना शुल्क वसूल करने की शिकायत आज जनसुनवाई में ग्रामीण भगवान दास ने अधिकारियों को की जिस पर संबंधित अधिकारियों को शिकायत निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। 


इस दौरान संयुक्त कलेक्टर के.सी. परते सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। ग्राम चारखेड़ा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया को आवेदन देकर गांव की विद्युत लाइन सुधारने व गांव की स्ट्रीट लाइट चालू कराने का अनुरोध किया। कतिया निवासी छीपाबड़ ने अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा को आवेदन देकर बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही कुछ अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने तहसीलदार खिरकिया को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। 


कोई टिप्पणी नहीं