Breaking News

आंदोलन के 25 वें दिन पटवारियों ने निकाली मौंन मशाल रैली

आंदोलन के 25 वें दिन पटवारियों ने निकाली मौंन मशाल रैली

संयुक्त कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में रैली में हुआ शामिल

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रतलाम। रोज नए नए तरीके अपनाकर पटवारी अपनी जायज मांगों को मंगवाने के लिए विरोध प्रकट कर रहे हैं। आज 21 सितंबर को पटवारी की पांच सूत्री मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल के 25 दिन पूर्ण हो गए हैं हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।


पटवारियों की 5 सूत्रीय माँगो को लेकर जारी हड़ताल आज 26 वे दिन में प्रवेश कर गयी। अभी तक शासन के द्वारा कोई निराकरण नही किये जाने से रातलाम पटवारी संघ के द्वारा आज मौन मशाल रैली निकाली गयी। जिसमे बड़ी संख्या में जिले के पटवारी शामिल हुए । उनके हाथों में मशाल के साथ साथ नारे लिखी तख्तियां भी थी।

आज की मशाल रैली की विशेष बात यह रही कि आज संयुक्त कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन हेतु शामिल हुआ। रैली मेहँदीकुई बालाजी से प्रारंभ होकर जेल रोड न्यू रोड दो बत्ती सज्जन सिंह प्रतिमा होती हुई अम्बेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुई।

संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि मशाल क्रांति का प्रतीक है और शासन द्वारा कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करने से विरोधस्वरूप आज ये मौन मशाल रैली निकाली गयी है और अब ये आंदोलन में ठंडा होने की जगह और तेजी आयेगी क्योंकि अब संयुक्त कर्मचारी संघ के सदस्य भी समर्थन हेतु खुलकर सामने आ रहे है।गुरुवार को जिला पटवारी संघ व्दारा मौन मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रकट किया मशाल रैली गुलाब चक्कर से प्रारंभ हुई। मशाल रैली मेहँदीकुई बालाजी, जेल रोड लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, न्यू रोड, दो बत्ती, सज्जन सिंह प्रतिमा, दो बत्ती थाने, अम्बेडकर प्रतिमा पर समाप्त हुई।

मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ल, जुल्फिकार अली, आराधना निगुडकर, दुष्यंत राज पुरोहित, राजेन्द्र त्रिवेदी, शैलेन्द्र देवड़ा, संजय जैन, सुनील वर्मा, विजय सिंह सोलंकी, रमेश भावसार, चरण सिंह चौधरी, शिवप्रकाश कसेरा, मुनीन्द्र दुबे, राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष मेहरबान सिंह मालवीय, अमित जाटव, भगवा स्वयंसेवक संघ के प्रांताध्यक्ष मोतीलाल जैन, पटवारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, संभागध्यक्ष हेमंत सोनी, अनुभाग अध्यक्ष मणिलाल कोलवार, सतीश राठौड़, तहसील अध्यक्ष राजेश रावल, दया गुर्जर, भूपेंद्र चावड़ा, प्रभु गरवाल, गौरव बोरिया, रितेश साँसरी ओमकार भूरिया सहित बड़ी संख्या में पटवारी शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं