Breaking News

तंबाकू ईल्ली से सोयाबीन की फसल हुई नष्ट, ग्राम छिपानेर के किसानों ने फसल सर्वे के लिए सौंपा ज्ञापन

तंबाकू ईल्ली से सोयाबीन की फसल हुई नष्ट, ग्राम छिपानेर के किसानों ने फसल सर्वे के लिए सौंपा ज्ञापन


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । ग्राम छीपानेर चिचोट बिरजा खेड़ी के किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपने खेतों में सोयाबीन की खड़ी है फसल पर तंबाकू इल्ली के कारण फसल 80-90 प्रतिशत नष्ट होने की बात रखी और उसमें बताया कि कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया, किंतु अभी तक राजस्व विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का मौके पर फसल के नुकसान का आकलन नहीं किया गया है इसलिए जल्द से जल्द फसल नुकसान का सर्वे कराया जावे ताकि उस सर्वे के आधार पर हम कृषक गण हमारी फसल नुकसानी मुआवजा एवं बीमा कंपनी से क्लेम हेतु मांग कर सकें। 


इस दौरान किसानों ने सोयाबीन के कुछ पौधे भी तहसीलदार को दिखाए और तहसीलदार ने भी स्वीकार किया कि वाकई में इसमें नुकसानी दिखाई दे रही है और उन्होंने आगे वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंचा कर जल्द से जल्द  फसल नुकसान होने का आकलन करवाने की बात किसानों से कही। इसी प्रकार किसानों ने कृषि विस्तार अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा और उनसे भी उच्च अधिकारियों तक उक्त समस्या पहुंचाने की मांग रखी। इस दौरान कृषक गोपाल गुर्जर चंपालाल जैन दीपक गुर्जर महेश जाट निलेश राजपूत अरविंद चौहान अमान सिंह भगवत बजाज किशोर सिंह ओंकार गुर्जर ओमप्रकाश नामदेव राजेश नामदेव कप्तान सिंह सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं