Breaking News

हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों ने नगर में निकाली रैली

हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों ने नगर में निकाली रैली

कांग्रेस पार्षदों ने किया सफाई कर्मियों का स्वागत, 18 सूत्रीय मांगों का किया समर्थन


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सफाईकर्मीयों की रैली का कांग्रेस ने स्वागत किया । गौरतलब है कि 26 सितम्बर से हरदा जिले के सभी निकायों में कार्यरत् समस्त सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं।मध्यप्रदेश शासन द्वारा इनकी मांगों को सालों से पूरी नहीं की जा रही है और कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, केवल आश्वासन देकर इन्हें समझा दिया जाता रहा है, जिससे आज सफाईकर्मियों द्वारा झाडू हाथ लेकर शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकली गई रैली का सभी कांग्रेस पार्षदों द्वारा नया बाजार में स्वागत किया।

नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि शासन की लापरवाही और भाजपा सरकार की तनाशाही के कारण सफाईकर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा, जिससे पूरे शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, जगह-जगह चैक-चैराहों पर, गलियों में कचरे के ढेर लगे हैं, नालियाँ चोक हो रही हैं, पिछले 5 दिनों से आवारा मवेशी और जानवर मरे हुए पड़े हैं और उनका शरीर फूलने लगा है, आवारा कुत्ते उनको नोंचकर खा रहे हैं, जिनसे पूरे वार्डों में भयंकर बदबू, कीटाणू, वायरस और गंदगी फैल रही है, लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिसे दृष्टिगत रखते हुए हम कांग्रेस पार्षदों ने सभी सफाई कर्मियों को अपना समर्थन दिया है, ताकि इनकी जल्द से जल्द 18 सूत्रीय जाहिज मांगे पूरी हों और इनकी हड़ताल को जनहित में समाप्त कराई जाए, जिससे हरदा जिले की जनता को राहत मिले और सफाई कर्मियों को भी न्याय मिल सके। सफाईकर्मियों की लड़ाई में कांग्रेस पार्षदगण और कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। स्वागत के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, मुन्ना पटेल, रमेश सोनकर, धर्मेन्द्र चैहान, संजय दशोरे, अक्षय उपरीत, मयुरेश पटेल, भूपेन्द्र पटेल एवं अन्य कांग्रेस साथीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं