तंबाखू इल्ली ने किसानों को किया बर्बाद, प्राकृतिक आपदा ग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा एवं फसल बीमा देने की मांग
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । आज भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि वर्तमान समय में मौसम की प्रतिकूलता से तंबाखू इल्ली का प्रकोप फैल गया है जिसने किसानों को बर्बाद कर दिया है इसे प्राकृतिक आपदा ग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा एवं फसल बीमा की राशि तत्काल प्रदान की जाये।
तहसील अध्यक्ष रेवाशंकर दोगने ने बताया अल्प वर्षा एवं अधिक तापमान के कारण किसानों की खरीफ की फसल सोयाबीन में प्राकृतिक प्रकोप स्वरूप तंबाकू इमली के कारण सोयाबीन की फसल अधिकतर ग्रामो मे लगभग पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है एवं अभी इल्ली का प्रकोप जारी है । तहसीलदार महोदय से संपूर्ण तहसील में सर्वेक्षण कराकर प्राकृतिक आपदा ग्रस्त घोषित किया जाने की मांग की है। किसानों को मुआवजा एवं फसल बीमा की राहत राशि 25 परसेंट तुरंत देने की मांग की है। इस दौरान भारतीय किसान संघ से प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दोगने, संभागीय मंत्री विनोद पाटिल, तहसील अध्यक्ष रेवा शंकर दोगुने, शैतान सिंह, मुकेश पटेल, बलवीर पटेल, मुरलीधर छलोत्रे, रामशंकर पटेल, विष्णुप्रसाद यदुवंशी, एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ