Breaking News

किसान भाई चिंता ना करें वर्षा में गैप के कारण कहीं फसलों को नुकसान हुआ है तो हम राहत दिलवायेंगे : CM

किसान भाई चिंता ना करें वर्षा में गैप के कारण कहीं फसलों को नुकसान हुआ है तो हम राहत दिलवायेंगे : CM


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रसन्नता का विषय अब यह है कि अब वर्षा हो रही है। महाकाल महाराज की कृपा हुई है लेकिन मैंने आज निर्देश दिए हैं कि अगर वर्षा में गैप के कारण कहीं फसलों को नुकसान हुआ है, तो किसान चिंता न करें हम उसका आंकलन करेंगे, सर्वे करेंगे और अगर नुकसान हुआ है तो फिर हम राहत राशि के लिए भी तत्काल कदम उठायेंगे। 


कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है। लेकिन चिंता न करें किसानों का कल्याण मेरी सरकार का मिशन है।सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर  नजर रखे। जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान हुआ। वहां राहत देंगे, फसल बीमा का पैसा देंगे।क्षति का आकलन कर आरबीसी 6(4) के अंतर्गत देंगे।वास्तविकता के आधार पर आकलन कर हम नुकसान होने पर राहत देंगे। यह हमारा धर्म कर्तव्य है।

फसल बीमा योजना का लाभ मिले  उसका भी इंतजाम करेंगे

मुझे उम्मीद है कि जो बारिश इस समय पूरे प्रदेश में हो रही है वो फसलों को नया जीवन दे रही है लेकिन मैंने कहा था कि कोई संकट अगर आ गया तो चिंता मत करना संकट के पार निकाल कर ले जाऊंगा। वह मेरी प्रतिबद्धता है। 


कोई टिप्पणी नहीं