फैसला : विधायक को एक साल की सजा, 3 हजार का जुर्माना
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है, साथ ही 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। धरना प्रदर्शन के एक मामले में MP MLA कोर्ट ने विधायक को सजा सुनाई है।
भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में बीते सालों विपिन वानखेड़े ने धरना प्रदर्शन किया था । विपिन वानखेड़े पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थर फेंकने, पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगे थे। इसी मामले को लेकर आज कोर्ट ने विधायक को सजा सुनाई है। बता दें कि मामले में कांग्रेस विधायक समेत कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया है।
चुनावी समय मे आए कोर्ट के फैसले पर विधायक विपिन वानखेड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी विशेषज्ञों से बात कर आगे का कदम उठाएंगे।
0 टिप्पणियाँ