Breaking News

लाइसेंसी शस्त्र जमा करने की अंतिम तारीख आज खत्म

लायसेंसी शस्त्र जमा करने की अंतिम तारीख आज खत्म

हजारों हथियार अब भी नहीं पहुंचे थाने, अब पुलिस करेगी कार्रवाई


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता के तहत जिला प्रशासन की ओर से लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने के आदेश निकाले गए थे। शस्त्र जमा करने की अंतिम तारीख निकल जाने के बाद भी हजारों लाइसेंसी शस्त्र अब तक जमा नहीं हुए हैं। आदर्श आचार संहिता में कानून व्यवस्था के तहत लाइसेंसी शस्त्रों को 18 अक्टूबर तक जमा करने का आदेश कलेक्टरों ने जारी किये थे, इसके बाद भी कई लाइसेंस धारी शस्त्रों को जमा नहीं कराया गया है।


चुनावी माहौल में कई बार बड़ी घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। इस कारण से लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने के आदेश दिए गए थे। चार हजार से अधिक शस्त्र जमा नहीं कराए गए हैं, जिसे लेकर पुलिस पूरा मैप तैयार कर रही है। ऐसे लाइसेंस धारी को जल्द ही नोटिस या अन्य वैधानिक कार्रवाई के तहत जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि वह जल्द से जल्द शस्त्रों को जमा कर दे।

कोई टिप्पणी नहीं