Breaking News

कल बापू की कुटिया पर आयोजित होगा गांधी जयंती कार्यक्रम

कल बापू की कुटिया पर आयोजित होगा गांधी जयंती कार्यक्रम


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी की स्मृति में स्थापित बापू की कुटिया में शहर के प्रबुद्ध  एवं कांग्रेस परिवार ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  उत्तराधिकारी परिवार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बापू की कुटिया पर 2 अक्टूबर 2023सोमवार को 10:00 बजे चरखा चला कर एवं उनके प्रिय भजन वैष्णो भजन तो तेने कहिएगाकर जयंती का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

साथ ही इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जन्म जयंती का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के बच्चों बड़ो एवं प्रबुद्ध जनों को बापू की कुटिया पर आकर बापू के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु आवाहन किया है एवं महात्मा गांधी जी के बताए हुए मार्ग अहिंसा परमो धर्म पर चल कर अपने जीवन को सफल बनावे। उन्होंने इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर अंग्रेजों से देश को आजाद कराया था। 8दिसंबर 1933 को महात्मा गांधी बापूजी इसी स्थान में लगभग 2 घंटे 30 मिनट रुक कर हरदा शहर को गोरवनीत किया था और हरदा को हृदय नगरी की महिमा वाला शहर बताया था।

आयोजन समिति से जुड़े हरिमोहन शर्मा एवं संजय जैन ने समस्त शहर वासियों को इस गरिमामा ए कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने आप को कृतज्ञ करने हेतु कहां है। उपरोक्त आज दोपहर 1:00 बजे बापू की कुटिया पर एक सभा आयोजित कर उपरोक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस सभा में भूतपूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल, डॉ आनंद झवर , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से शैलेंद्र जल खरे राघवेंद्र पारे ,पटले जी, केकरे जी, एनएसयूआई अध्यक्ष योगेंद्र चौहान नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी अशोक नेगी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार जन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं