Breaking News

दागदार हुई खाकी : रिश्वतखोर एएसआई दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार

दागदार हुई खाकी : रिश्वतखोर एएसआई दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार ...

पुलिस के बिचौलिए के रूप में एक पत्रकार को भी किया  गिरफ्तार ...

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

इंदौर ।  लोकायुक्त पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आज एक भ्रष्ट  रिश्वतखोर एएसआई को रंगे हाथों  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी एएसआई का नाम जितेंद्र कुमार कोकाटे है जो पंढरीनाथ थाने पर पदस्थ हैं । एक अन्य सहयोगी आरोपी पत्रकार रत्नेश पुरी भी पकड़ा गया। 

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार गगन जैन नाम के एक फरियादी ने शिकायत की थी कि पंढरीनाथ थाने में पदस्थ ASI जितेंद्र कुमार कोकाटे एक प्रकरण में जमानत के एवज में 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और फरियादी गगन जैन के जरिए पुलिसकर्मी को काला घोड़ा नामक स्थान पर बुलाया। इस दौरान फरियादी गगन जैन ने रंग लगे हुए नोट जैसे ही जितेंद्र कुमार को दिए, वैसे ही पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को धर दबोचा। फिलहाल घूसखोर ASI को पकड़कर नजदीकी एमजी रोड थाने लाया गया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस केस में बिचौलिए के रूप में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रत्नेश पूरी बताया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं